महादेव ऐप के पैनल पर चला ईडी का हंटर, देहरादून में छापामारी कर लोटस को किया ध्वस्त

चार ऑपरेटर पकड़ाए, पैनल शूटर विशाल त्यागी फरार

CG Prime News@भिलाई. महादेव ऐप के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम अचानक देहरादून पहुंच गई। देहरादून के हेरिटेज अपार्टमेंट में किराए से ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव का संचालन किया जा रहा था। टीम ने अपार्टमेंट को घेरकर चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। वहीं शूटर विशाल त्यागी मौके से भागने में कामयाब रहा। ईडी ने आरोपी शुभम शंकर और अनिश भारती को रायपुर कार्यालय तलब किया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

देहरादून में ईडी के हिरासत में आरोपी

बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा को लाइव पकड़ना था। जैसे ही पैनल का सुराग मिला, 21 सितम्बर को ईडी की टीम देहरादून स्थित हेरिटेज अपार्टमेंट में पहुंची, जहां आरोपी चंदू, शुभम शंकर, अनिश भारती और सागर भारती को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि महादेव ऐप की लोटस बुक का संचालन हो रहा था। आरोपियों ने बताया कि पैनलिस्ट लोकेश सिंह नेपाली का शूटर विशाल त्यागी पैनल को संभालता है। थोड़ी देर पहले ही कहीं निकला है। ईडी की टीम उसका इंतजार करती रही, लेकिन वह दोबारा लौटकर अपार्टमेंट नहीं आया। ईडी ने महादेव एप की लोटस बुक को ध्वस्त किया। पूरा सेटअप जब्त कर रायपुर ले आए। आरोपी शुभम शंकर और अनिश भारती को पूछताछ के लिए रायपुर कार्यालय बुलाया। 24 सिसम्बर की रात दोनों आरोपी रायपुर ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।

जानिए आखिर क्या है लोटस बुक

ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव का संचालक सौरभ चंद्राकर दुबई से इस काले कारोबार को संचालित कर रहा है। इस ऐप की आईडी का अलग-अलग नाम दिया, जिसमें रेड्डी अन्ना, अंबानी और लोटस सहित कई नाम से बुक संचालन कर रहा था। इस बुक के ध्वस्त होते ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव को भारी नुक्सान पहुंचाया गया।

देहरादून में लोकेश चला रहा 40 पैनल

वैशाली नगर और जामुल थाना के प्रकरण में फरार निगरानी बदमाश दीपक नेपाली ने अपने भाई लोकेश सिंह नेपाली को उत्तराखंड की जम्मेदारी दी है। लोकेश करीब 40 पैनल देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर चला रहा हैं। ईडी ने जिस अपार्टमेंट में छापामारी की, वहीं अलग-अलग फ्लैट में 6 पैनल चल रहे थे, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही सभी भाग गए।

दीपक नेपाली चला रहा करीब 80 पैनल

दीपक नेपाली करीब 80 पैनल उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से संचालित कर रहा है। उसके शूटर उक्त काले कारोबार को संभाल रहे हैं। दीपक सौरभ चंद्राकर के लिए वसूली का काम भी करता है। आईडी का पैसा जहां डूबता है, उसे निकलवाने के लिए दीपक अपने गुर्गों के साथ जाता है। दीपक नेपाली अब ईडी की रडार में आ गया है।