दुर्ग में स्टील कारोबारी के खुदकुशी मामले में आया नया मोड़, सुसाइड से पहले एक युवती ने की थी पुलिस में शिकायत

भिलाई cg prime news. गंजपारा चौक दुर्ग निवासी स्टील कारोबारी आनंद राठी के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला लोगों के समझ नहीं आ रहा है। उनको करीब से जानने वाले भी हैरान हैं। पुलिस ने बताया कि उसने सुसइडल नोट छोड़ा है। आनंद ने अंग्रेजी में सुसाइडनोट लिखा है। डिप्रेसन में हूं मौत का कोई और जिम्मेदार नहीं है। मां की मौत के कारण डिप्रेशन में हूं। अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं। लव यू माई लाइफ…। दोनों बेटियों का नाम लिखा है। आनंद ने बुधवार को सुबह घर के बीच कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से झूल गया था।

उनकी पत्नी दूसरे कमरे में दोनों बेटियों के साथ सोई थी। सुबह उठकर वह आनंद के कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने आवाज लगाया, लेकिन आनंद ने दरवाजा नहीं खोला। तब अन्य परिजनों को आवाज लगाई। दरवाजे को खोलकर वहां की हालत देख घर में हड़कंप मच गया। उसे फांसी के फंदे से नीचे उतार कर तत्काल चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल नेहरु नगर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों सौंप दिया। पुलिस ले घटना स्थल की जांच की। आगे मामले में विवेचना कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े टीम के साथ पहुंचे । टीआई ने बताया कि मृतक आनंद राठी, (38 वर्ष) ने सुसाइडल नोट भी छोड़ा है। नवजवान युवक द्वारा इस तरह आत्मघाती कदम उठाने की वजह की पुलिस तफ्तीश कर रही है।

आखिर रात में क्या हुआ, घटना को लेकर कई संदेह उठ रहे
जानकारी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2.50 बजे आनंद राठी अपने साथियों के साथ घर के सामने खड़ा था। पुलगांव की तरफ से कुछ युवक युवती साथ में गंजपारा चौक की ओर आ रहे थे। इसी बीच आनंद के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था। इसके बाद युवक और युवती ने आनंद के निवास पर लगे बोर्ड से मोबाइल नम्बर लिया और उस पर कॉल किया। इसके बाद थाना पहुंचे गए। जहां युवती ने रात करीब 3 बजे उसने पुलिस में आनंद के खिलाफ शिकायत की।

क्या रात में ही युवती की जिद पर
पुलिस आनंद के घर पहुंची थी
युवती की जिद्द पर दुर्ग कोतवाली के एसआई और तीन जवान आनंद के घर पहुंचे। जहां पुलिस के साथ चर्चा की। परिजनों ने सुबह थाना पहुंचकर बात करने को कहा। इसके बाद हिदायत देकर पुलिस लौट आई। सुबह जब आनंद की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस भौचक रह गई। एसपी दुर्ग प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि कोई घटना होती है तो कई तरह की चर्चा होती है। इस मामले की सीएसपी दुर्ग जांच कर रहे है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply