पुरानी रंजिश बनी हत्या की वज़ह
@CG Prime News
भिलाई. एक तरफ छावनी पुलिस ने चाकूबाजों को टकला कर उनका जुलूस निकाला। दूसरी तरफ पुलिस की मुराद पर पानी फेरते हुए शाम होते ही गंजपारा में चाकू से प्रहार कर सरेआम बस स्टैंड ठेकेदार मंत्री यादव को मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। पुलिस फरार आरोपी अक्षत दुबे उर्फ मान्या, अमिताभ दुबे उर्फ चंदू और अन्य की तलाश कर रही है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार पौने 8 बजे गंजपारा की है। थाने का गुंडा बदमाश मंत्री यादव और अजय दुबे से पुरानी रंजिश चली आ रही है। विधानसभा चुनाव के आसपास मंत्री यादव अपनी गैंग के साथ मिलकर अजय दुबे को मारा था। यह रंजिश चली ही आ रही थी। वर्तमान में अजय जेल से बाहर है। मंत्री यादव अपने साथी के साथ गंजपारा में था। अजय के भतीजा अमिताभ दुबे और अक्षत दुबे उर्फ मान्या ने मंत्री यादव को गंजपारा में घेर लिया। दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। लेकिन आरोपी अमिताभ और अक्षत ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया। तीन से चार वार कर मंत्री यादव को जमीन पर लेटा दिया। इसके बाद मौके से भाग गए। चाकू के हमले से घायल मंत्री यादव को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।
9 महीना पहले मंत्री यादव की गैंग ने की थी अजय की मारपीट
पुलिस ने बताया कि करीब 9 महीने पहले मोहल्ले के लोगों ने अजय के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की थी। उसी बीच मंत्री यादव अपने साथियों के साथ मिलकर अजय दुबे से मारपीट किया था। जेल से छूटने के बाद उसका बदला लेने अजय दुबे अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ लिखते रहता था। इस घटना को अंजाम देकर वह अपने मंसूबे में सफल रहा।
छावनी में चाकूबाजों की पुलिस ने निकाला जुलूस
मंगलवार को छावनी पुलिस ने तीन चाकूबाजों को गिरफ्तार किया। आरोपी राह चलते एक युवक को रोका और उससे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। जब वह पैसा देने से मना किया तो उसके पेट में चाकू घोप दिया। दूसरे दिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने चाकूबाजों में भय लाने के लिए उनको टकला कर मोहल्ले में घुमाया, लेकिन इसका असर नहीं हुआ। शाम होते ही दुर्ग कोतवाली थाना अंर्तगत चाकू से हमला कर थाने के निगरानी बदमाश की हत्या कर दी गई।

