भिलाई. CG Prime News @ भिलाई स्टील प्लांट के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में एक बुजुर्ग मरीज के उपचार में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऑक्सीजन की कमी से एक बुजुर्ग महिला बेड पर छटपटा रही थी, जबकि उसे देखने वाला कोई था।
अचानक मरीज का बेटा वहां पहुंच गया उसने मां को तड़पते देख शोर मचाना शुरू किया। डॉक्टरों और नर्सों को गुस्से में चिल्लाने लगा कि मेरी मां को मार डालोगे क्या। अस्पताल के स्टाफ पर चिल्लाते हुए मरीज के बेटे का वीडियो भी वायरल हो गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। ऑक्सीजन का स्तर अधिक गिर जाने की वजह से बुजुर्ग को सेक्टर-9 अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। महिला गंभीर बीमारी से पीडि़त है उन्हें लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया जा रहा था। सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद भी न नर्स का ध्यान गया और न ही डॉक्टरों का। बेसुध हालत में महिला छटपटा रही थी।
