Home » Blog » मां ने अपने साथ 4 और 7 साल के बच्चों को पिलाया जहर, बेटे की मौत, बेटी और महिला की हालत गंभीर, पति गया था बाहर

मां ने अपने साथ 4 और 7 साल के बच्चों को पिलाया जहर, बेटे की मौत, बेटी और महिला की हालत गंभीर, पति गया था बाहर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कोरबा. कोरबा जिले में मंगलवार सुबह एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर पिला दिया। इसके बाद खुद भी जहर का सेवन कर लिया। जहरखुरानी से एक चार साल के बेटे की मौत हो गई। वहीं बेटी और मां की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के बुंगेली गांव की है।

पति गया था किसी काम से बाहर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान संगीता का पति मधु कश्यप किसी काम से घर से बाहर था। इसी दौरान संगीता ने सामूहिक खुदकुशी का प्रयास किया। ये नहीं पता चला है कि तीनों ने क्या पीया है। पड़ोसियों ने तीनों को बेसुध हालत में देखा। पड़ोसियों ने बताया कि, तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। छोटा बेटा होश में नहीं था। बेटी भी गंभीर हालत में थी। तीनों को कटघोरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने मां-बेटी को ऑक्सीजन सपोर्ट में रेफर कर दिया।

घटना का कारण अज्ञात
बांकीमोंगरा थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से ग्रामीणों और आसपास के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ले गई है। परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। अभी जहर किस वजह से पीए हैं जानकारी सामने नहीं आई है। मृत बच्चे का नाम शिवम कश्यप (4) है। मां संगीता कश्यप और बेटी शिवानी कश्यप (7) को पहले कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है। घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है।

ad

You may also like