CG Prime News@भिलाई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव मंगलवार को पूछताछ की। वह सुबह करीब 10.30 बजे टिकरापारा स्थित ईडी के दफ्तर में पहुंचे। शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर से बाहर निकले। जब अपने समर्थकों को बाहर देखा। वहीं पर उनके साथ जमकर होली खेला और रंग गुलाल उड़ाए। देवेन्द्र यादव ने फिल्मी होली गीत रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे, सोने की थाली में…। गाकर समर्थकों के साथ डांस भी किया। साथ ही समर्थकों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।

बता दें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायकों, नेताओं और सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमार कार्रवाई जारी है। उन्हें रायपुर ईडी दफ्तर में बुलाकर पूछताछ का सिलसिला जारी है। 7 मार्च को विधायक देवेन्द्र यादव और बिलईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक घंटों ईडी दफ्तर में रुकना पड़ा। इस दौरान दोनों विधायकों से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। हलांकि कितने देर और क्या पूछताछ हुई। इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। सुबह जब देवेन्द्र यादव ईडी दफ्तर में जा रहे थे। तब उनके समर्थक बाहर खड़े होकर ED के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। देवेन्द्र यादव उनका अभिवादन करते हुए ईडी दफ्तर के अंदर चले गए। इधर समर्थक बाहर ही बैठकर भजन कीर्तन करते रहे। ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले देवेन्द्र यादव ने एक वीडियो अपने ट्वीटर पर शेयर किया था। जिसमें लिखा ईडी वालों ने होली पर बुलाया है। ईडी ऑफिस में ईडी खेलेंगे। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।
20 फरवरी को पड़ा था ईडी का छापा
छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी है। कोयला परिवहन में 25 रुपए प्रतिटन अवैध वसूली के आरोप में ईडी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 20 फरवरी को विधायक देवेन्द्र यादव, इनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और खनीज आयोग के अध्यक्ष सन्नी सुशील अग्रवाल के यहां छापेमार कार्रवाई की गई थी।


