राहुल गांधी से मिले MLA देवेंद्र यादव, न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलाने लिया संकल्प

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) दुर्ग के भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने 192 दिनों की जेल यात्रा के बाद आज नई दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व और उनकी विचारधारा को अपना आदर्श बताया।

यह भी पढ़ेः महाशिवरात्रि: शिवनाथ के तट पर है दुर्ग का प्राचीन शिवलिंग, यहां घूमने वाले नंदी को लोग प्यार से खिलाते थे खाना, Video

देवेंद्र यादव ने कहा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए आपने नफरत की राजनीति को खत्म करने का जो बीड़ा उठाया है, वही मेरा भी आदर्श है।” उन्होंने कहा कि देशभर में किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के अधिकार छीने जा रहे हैं, और कांग्रेस पार्टी लगातार उनके हक के लिए लड़ती आ रही है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ाई तेज होगी

उन्होंने यह भी दोहराया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह लड़ाई और मजबूत होगी। मौजूदा समय में देश के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं, दलितों और आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है, और बेरोजगारी के कारण युवा परेशान हैं।

देवेंद्र यादव ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर मजबूती से खड़ी रहेगी और अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।