शराब और नशे में युवक-युवतियां पकड़े गए, यूथ किस दिशा में जा रहा है?
भिलाई। एएसपी सुखनंदन राठौर ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12:15 बजे अपनी टीम के साथ जुनवानी स्थित सूर्या मॉल के लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही अंदर हड़कंप मच गया। महफिल में शराब परोसी जा रही थी और कई युवक-युवतियां नशे में झूम रहे थे। पुलिस को देखते ही कई लड़कियां और युवक पिछले दरवाजे से भागने लगे। पुलिस ने क्लब को 15 मिनट में खाली कराया और मैनेजर समेत कर्मचारियों को नोटिस देकर छोड़ा।
(ASP raids Listomania Club at midnight, arrests drunken young men and women)
क्या है मामला?
नियम के मुताबिक क्लब रात 11 बजे तक बंद होना चाहिए, लेकिन यहां आधी रात बाद भी शराब और नशे का खेल जारी था। क्लब का दरवाजा बंद कर भीतर पार्टी चल रही थी। इससे पहले भी यहां से 52 पेटी शराब जब्त हो चुकी है और कलेक्टर के आदेश पर बंद कराया गया था, लेकिन संचालन फिर से धड़ल्ले से शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: धुरवा समाज के नुआखाई मिलन समारोह में CM का दिल जीता नन्हीं बच्ची भूमिका ने, गोद में बिठाकर किया दुलार
लाइसेंस का खेल और अवैध कारोबार
क्लब का संचालन बिलासपुर निवासी अजय सिंह कर रहा है, जिसने लाइसेंस को पार्टनर के नाम किराए पर दिया है। जानकार बताते हैं कि शराब परोसने का लाइसेंस किराए पर देना पूरी तरह अवैध है। यहां तक कि क्लब में एक सिगरेट 400 रुपए तक में बेची जाती है।
यूथ किस दिशा में जा रहा है?
क्लब के बाहर नो-पार्किंग में कारों की लंबी कतार इस बात का सबूत थी कि दुर्ग, भिलाई, रायपुर और राजनांदगांव तक के युवा यहां मौज-मस्ती के लिए जुटते हैं। सवाल यह है कि युवा आखिर किस दिशा में बढ़ रहे हैं? देर रात तक नशे और मौज-मस्ती में डूबे ये युवा अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं। समाज और परिवार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर यह पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है।
रेड कार्यवाही की वीडियो ग्राफी
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि क्लब की वीडियोग्राफी कराई गई है। निर्धारित समय से अधिक देर तक संचालन करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

