अम्बिकापुर/ Four lane vs by pass फोर लेन की जगह प्रस्तावित वाय पास के निर्माण की मांग दोबारा से उठने लगी है। बिलासपुर चौक से एनएच 130 तक सडक़ को फोर लेन में परिवर्तित करने का विरोध भी शुरू हो गया है। सोमवार को बिलासपुर चौक के रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि, बिलासपुर चौक में एक किलोमीटर आगे बाय पास रोड का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए 6 साल पहले ही मुआवजा वितरण किया जा चुका है। बाय पास रोड बन जाने के बाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा और यातायात व्यवस्था सुचारू होगी। शहर में होने वाली दुर्घटअनाओं को रोका जा सकेगा।
टूटेंगे कई घर, आशीयाने बिखर जाएंगे
फोर लेन बनने से कई घर टूटेंगे और स्थानीय लोगों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उनका आशीयाना छिन जाएगा। इसके अलावा लगातार सडक़ निर्माण से सडक़ घरों से ऊंची होती जा रही है, जिससे बारिश के दिनों में जल भराव
का सामना भी करना पड़ेगा।
Four lane vs by pass बता दें कि, तीन साल पहले ही इस सडक़ का चौड़ीकरण किया गया था। तब अमृत मिशन के तहत जल प्रदाय के लिए पाइपलाइन डाली गई। जिससे घरों में कनेक्शन दिया गया है। इसे भरने के दौरान सडक़ को दोबारा से दुरुस्त किया गया।
