दुर्ग में नशीली सिरप-टेबलेट बेचने वाला मेडिकल संचालक और युवक गिरफ्तार

cg prime news

फॉर्मेसी लाइसेंस निरस्त करने भेजा प्रतिवेदन

CG Prime News@दुर्ग. नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस (durg police) ने बड़ी कार्रवाई की है। मोहन नगर थाना पुलिस ने नशीली सिरप और गोलियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15,636 रुपए की नशीली सिरप और टेबलेट जब्त किया गया है। मोहन नगर थाना प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा के बताया कि टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान ये दोनों युवक नशे का अवैध कारोबार करते हुए पकड़े गए हैं।

cg prime news
दुर्ग में नशीली सिरप और टेबलेट बेचने वाला मेडिकल संचालक और युवक गिरफ्तार, फॉर्मेसी लाइसेंस निरस्त करने भेजा प्रतिवेदन

23 बॉटल प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त

पुलिस ने बताया कि सूत्रों से पता चला कि नितेश सिंह पिता बाबू नाथ सिंह, निवासी खुर्सीपार जो स्टेशन रोड दुर्ग से नशीली दवाई अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नितेश सिंह को राजेन्द्र प्रसाद चौक दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली सिरप 23 बॉटल मिला।

भगत फार्मेसी में पुलिस की रेड

नितेश सिंह से जप्त नशीली दवाई के संबंध में पूछताछ करने पर देवा भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदना बताया। आरोपी नितेश के बताए जाने पर टीम द्वारा मौके पर औषधी निरीक्षक दुर्गेश्वारी साहू को बुलाया गया जिनकी उपस्थिति में भगत फार्मेसी स्टेशन रोड दुर्ग में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही पर प्रतिबंधित नशीली सिरप एवं टेबलेट मिला। जिसके बाद देवा भगत फार्मेसी के संचालक अजय देवांगन को गिरफ्तार किया गया। वहींं आरोपी के फार्मेसी लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में एसीसीयू से प्र.आर. सगीर खान, आरक्षक भावेश पटेल, अजय गहलोत, राकेश अन्ना, तिलेश्वर राठौर, सनत भारती एवं मोहन नगर से सउनि मोतीलाल महिलवार, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आर. भूपेन्द्र सिंह, क्रांती शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही। औषधी निरीक्षक जागेश्वरी साहू की विशेष भूमिका रही।