बाइक सवार की लापरवाही से गई मंडी निरीक्षक की जान, टैंकर की चपेट में आया… देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

कांकेर। Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला कांकेर जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार युवक की लापरवाही से मंडी निरीक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 2 अगस्त शनिवार चारामा थाना क्षेत्र की है। यहां एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए फिसलकर गिरता है और उसकी बाइक फिसलते हुए सामने से जा रही मंडी निरीक्षक पुरुषोत्तम सेन (उम्र 50 साल) की बाईक से टकरा जाती है। टक्कर के कारण मंडी निरीक्षक का संतुलन बिगड़ता है और वे पास ही चल रहे टैंकर के नीचे आ जाते हैं। टैंकर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

शोक की लहर

यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ, जब मंडी निरीक्षक ड्यूटी खत्म कर केशकाल से अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मंडी निरीक्षक के सहकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने इस दुर्घटना को तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान और सख्त नियमों की जरूरत महसूस की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।