CG Prime News @भिलाई. दुर्ग जिले के बोरी थाना अंतर्गत सोमवार देर रात ट्रक और मालवाहक में आमने-सामने टक्कर ( road accident death in durg) हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सोमवार देर रात घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे। घायलों से बातचीत की उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली।
पुलिस ने बताया कि मालवाहक में सवार लोग कुम्हारी से लिटीया में जोगी गुफा के महंत के दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते वक्त मालवाहक से जैसे ही दनिया के पास पहुंचे सामने से धान भरकर आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मालवाहक में सवार 17 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई। 15 लोग घायल है।
मृतक में प्रतिमा यादव 36 साल, मोनिका पटेल 46 साल, समेत एक अन्य शामिल है। घायलों में कुछ लोगों को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।