छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, CM साय के सचिव मुकेश बंसल को पद से हटाया, इन्हें मिली जिम्मेदारी

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu dev sai) के सचिव मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद से हटा दिया है। उनकी जगह आईएएस (IAS) अफसर रजत कुमार को सीएम के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बतां दें कि बंसल भी सीएम के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे। जिन्हें आज जारी हुए आदेश में पद से मुक्त कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए 6 जिलों के डिप्टी-अपर और जॉइंट कलेक्टर्स का भी ट्रांसफर किया है।

इन 6 जिलों के डिप्टी-अपर और ज्वाइंट कलेक्टर्स का भी ट्रांसफर

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनायक शर्मा को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है। ममता यादव को बिलासपुर संयुक्त कलेक्टर, माधुरी सोम ठाकुर को कोरबा संयुक्त कलेक्टर, स्निग्धा तिवारी को जांजगीर चांपा संयुक्त कलेक्टर, अशोक कुमार मार्बल सारंगढ़ बिलाईगढ़ डिप्टी कलेक्टर और गीता रायस्त को बस्तर संभागीय आयुक्त दफ्तर में उपायुक्त बनाया गया है।

अतिरिक्त जिम्मेदारी वहन करेंगे अधिकारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि मुकेश बंसल के पास वित्त विभाग के सचिव, सामान्य वाणिज्य कर आबकारी विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी पहले की तरह रहेगी। वहीं रजत कुमार के पास वाणिज्य एवं उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग रेल परियोजना विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार है। अब अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली है।