CG Prime News@भिलाई. पद्मनाभपुर थाना प्रभारी आईपीएस उमेश गुप्ता ने दुर्ग बस स्टैंड में लूटपाट कर रकम उगाही करने वाले नगरानी बदमाश बबलू इरानी और सद्द अली को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बटनदार चाकू और लूट की रकम जब्त किया है। दोनों आरोपियों को लूट के प्रकरण में जेल भेज दिय़ा।
आईपीएस ने बताया कि शिकायत मिली। एक युवक को चाकू से मारकर उसे घायल कर दिया। तत्काल संज्ञान में लेते हुए बस स्टैंड पर दबिश दिया। बबलू इरानी और सद्दू अली पकड़ा गए। बस स्टैंड में उसकी अकड़ निकाली गई। चाकू और लूट की रकम बरामद किया। उन्होंने कहा कि जब तक है। ऐसे निकरानी बदमाशों को सबक सिखाते रहेंगे। लूटपाट और उगाही करने वालों को सुधरने का मैसेज दिया है।

