परीक्षा के पैटर्न और तनाव में पैरेंट्स, लाइव चर्चा 3 मार्च को, आप भी पूछें सवाल

CG Prime News@भिलाई. बोर्ड के साथ सभी स्कूली परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में न केवल स्टूडेंट्स बल्कि उनके पैरेंट्स भी काफी तनाव में रहते हैं। इस तनाव में पैरेंट्स का यही प्रयास रहता है कि उनके बच्चों का कोई पेपर ना बिगड़े। बावजूद कई बार स्थितियां उनके नियंत्रण में नहीं रहती। ऐसे में वे बड़ी उम्मीद से चारों तरफ देखते हैं कि कहीं से उन्हें कोई सुझाव मिले।

पैरेंट्स की इसी समस्या को ध्यान में रखकर पेरेंटिंग विशेषज्ञ चिरंजीव जैन और पत्रकार किसलय पिछले कई हफ्तों से परीक्षा से संबंधित कई विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में किसी वरिष्ठ शिक्षाविद की भूमिका अहम रहती है जो उनके सवालों का जवाब देता है। 3 मार्च सोमवार को एक बार फिर परीक्षा के पैटर्न और तनाव में पैरेंट्स विषय को लेकर यह लोग चर्चा करने जा रहे हैं।

इस बार की चर्चा में CBSE की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर और केएच मेमोरियल स्‍कूल की प्रिंसिपल विभा झा शामिल होंगी। वे इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात रखेंगी और सवालों का जवाब देंगी। 3 मार्च को शाम 07: 00 बजे इस चर्चा