छत्तीसगढ़ में 6 साल के मासूम पर तेंदुए का हमला, गर्दन का मांस उखड़ा, चेहरे पर नोचा, बच्चे की हालत नाजुक

कांकेर। Leopard attack on kid कांकेर जिले के दुधावा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में तेंदुए ने एक 6 वर्षीय बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दर्दनाक घटना आछीडोंगरी गांव की है, जहां मासूम अपने घर के पास खेल रहा था। हमले के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

वन विभाग से लगाई गुहार

बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पहले भी इसी क्षेत्र में तीन मासूमों पर हमला कर चुका है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे इन हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुट गई है।

इससे पहले भी हो चुकी है कई वारदात

ग्रामीण को कहना है कि इस घटना से पहले भी क्षेत्र में कई वारदातें हो चुकी है। इसके बारे में वन विभाग को पूरी जानकारी है, लेकिन अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए। मामले में अब ग्रामीणों में भारी असंतोष उमड़ रहा है। ग्रामीणों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।