परिवहन विभाग की शिविर में मिला लोगोंलको लाभ
CG Prime News@भिलाई. सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन परिवहन विभाग ने यातायात प्रदर्शनी लगाई। जिसमें स्टॉल लगाकर जिसके पास लाइसेंस नहीं थे। उनके लर्निंग लाइसेंस बनाएं गए। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके भी बताएं गए।
आरटीओ शैलाभ साहू ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए यातायात प्रदर्शनीय में 50 लोगों लर्निग लायसेंस बनाए गए। इसके अलावा जेआरडी बहुद्देशीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा के संबंध में निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने 300 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। ड्राइविंग लाइसेेंस की उपयोगिता, लाइसेंस बनाने के लिए उम्र सीमा और लाइसेंस बनाने में लगने वाले दस्तावेज के बारे में जानकारी दी गई। निरीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन दफ्तर में आने की आवश्यकता नहीं है। उसे ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है। उसे सुविधा केन्द्र से लर्निंग लाइसेंस की कापी प्राप्त कर सकते है।