Monday, December 29, 2025
Home » Blog » दुर्ग जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, SSP विजय अग्रवाल ने 119 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

दुर्ग जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, SSP विजय अग्रवाल ने 119 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में (SSP Vijay Aggarwal) एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक बार फिर पुलिस विभाग (Police) में प्रशासनिक सर्जरी की है। एक महीने के अंदर उन्होंने तीसरी बार एक नई ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। SSP विजय अग्रवाल ने 8 जून को 119 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया। इसमें एक एसआई, 26 एएसआई, 12 प्रधान आरक्षक और 80 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। इस बार महिला एएसआई, महिला प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का भी बड़ी संख्या में तबादला किया गया है।

CG PRIME NEWS

SSP विजय अग्रवाल ने 119 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक महीने के अंदर ये तीसरी जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इससे पहले इन्होंने 18 मई को 53 और 17 मई को 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था। इस तरह लगातार हो रहे फेरबदल से पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है।

लाइन के लोगों को दी थाने की जिम्मेदारी

एसएसपी विजय अग्रवाल ने क्राइम ब्रांच से लेकर ट्रैफिक और सभी थानों का स्टाफ लगभग बदल डाला है। इसके चलते लाइन में पड़े हुए अधिकारियों और सिपाहियों को थानों में पोस्टिंग मिली तो वहीं कई नए चेहरों को क्राइम ब्रांच और साइबर में काम करने का मौका मिला है। इससे ना सिर्फ उन्हें यहां का अनुभव मिलेगा, बल्कि दुर्ग पुलिस के पास यहां काम करने वालों की संख्या भी ज्यादा होगी।

ad

You may also like