जुआड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, प्रदेश का सबसे बड़ा केटरर्स और जिले के बड़े व्यापारी समेत 11 आरोपी गिरफ्तार

थाना वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित जलाराम केटरर्स के पीछे सजा था जुआ का फड़

दुर्ग। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित जलाराम केटरर्स के पीछे वर्षों से संचालित जुआ के फड़ में पुलिस ने छापेमारी की। जहां जलाराम केटरर्स संचालक समेत बड़े-बड़े व्यापारी जुआ में हार जीत का दाव लगाते रंगेहाथ पकड़े गए।आधी रात को हुई कार्रवाई में 11 जुआरियों को पुलिस ने दबोच लिया और उनके पास से लाखों रुपए नकद और 10 मोबाइल फोन के साथ-साथ 52 पत्ती ताश भी जब्त की है। (Big action against gamblers, 11 accused including state’s biggest crater and district’s big businessman arrested)

यह भी पढ़ें: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामला: सरगना चंद्राकर और उप्पल ने मांगी राहत

थाना वैशाली नगर प्रभारी अमित अंदानी ने बताया कि 23 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर स्थित जलाराम केटरर्स के पीछे कुछ लोग ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं और पैसों की हार-जीत का दांव लगाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वैशाली नगर और भिलाई नगर थाने की संयुक्त टीम ने तत्काल रेड की कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचे तो जलाराम केटरर्स के कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया। देखा तो पीछे में जुआ का फड़ सजा था। मौके पर केटरर्स  के संचालक राजेश नथवानी उर्फ बंटी समेत 11 व्यापारियों को दबोच लिया।

11 आरोपी जुआ खेलते पकड़ाए

पुलिस टीम को देखकर आरोपीगण भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर सभी को मौके से पकड़ लिया। पूरे कार्रवाई की सीएसपी के निगरानी में वीडियोग्राफी की गई। बताया जा रहा है कि 2 लाख 18 हजार रुपए नकद मौके पर मिला। आरोपी सुंदर नगर निवासी राजेश नथवानी उर्फ बंटी, खुर्सीपार जोन-2 गोपाल कुमार अग्रवाल, स्मृति नगर प्रदीप लाया, अनुप कुमार धौटे, वैशाली नगर एके जैन, विनोद अग्रवाल, पवन कुमार, पोलसाय पारा दुर्ग बुधराम निर्मलकर, जामुल मनोज सिंह, रोहन अग्रवाल और दुर्ग मोहन नगर शंक गेडवानी तो गिरफ्तार कर लिया।

सफेदपोश का घनघनाते रहा फोन, नहीं चली अप्रोच

बड़े-बड़े व्यापारियों के गिरेवान पर जैसे ही पुलिस ने हाथ डाला। चंद समय में थाना प्रभारी से लेकर एसएसपी तक सफेदपोशों के फोन बचने लगे। लेकिन पुलिस ने  अप्रोच पर ध्यान नहीं दी। सीधे कार्रवाई कर समाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्ती का संदेश दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मौके पर ही नगद रकम, मोबाइल फोन और जुआ सामग्री बरामद की। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना वैशाली नगर लाया गया, जहां उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुआ जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आम नागरिकों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।