स्वरूपानंद महाविद्यालय के कुशल पटेल ने इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग में जीता रजत पदक

स्वरूपानंद महाविद्यालय के कुशल पटेल ने इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग में जीता रजत पदक

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको के बीए छात्र कुशल पटेल ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (silver medal in Inter University Power Lifting) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। (Kushal Patel of Swaroopanand Mahavidyalaya won silver medal in Inter University Power Lifting)

यह प्रतियोगिता 4 से 7 अप्रैल 2025 तक कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित हुई थी, जिसमें कुशल ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व किया।

प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर पदक विजेताओं दोनों ने कुल 640 किलोग्राम भार उठाया। हालांकि, तकनीकी कारणों से कुशल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके बावजूद, यह हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के इतिहास में पुरुष वर्ग में पहला सिल्वर मैडल है, जो कुशल की मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है।

इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज की

उल्लेखनीय है कि कुशल पटेल ने इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में लगातार दो वर्षों से ‘सर्वश्रेष्ठ पॉवर लिफ्टर (स्ट्रांगमेन)’ का खिताब स्वर्ण पदक के साथ हासिल किया है।

कुशल की इस उपलब्धि पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन इंद्रजीत प्रसाद मिश्रा, श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस के डायरेक्टर डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. मोनिशा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी एमएम तिवारी एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कुशल की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय की उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण व्यवस्था और मार्गदर्शन का भी परिचायक है।