बस्तर में 30 नक्सली ढेर, जानिए कैसे एक दिन पहले फोर्स ने घेरा नक्सलियों को

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने दो मुठभेड़ (Naxal encounter in baster) में 30 नक्सली मार गिराए हैं। फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढऩे का आशंका पुलिस के अधिकारियों ने जताई है।

एक जवान शहीद

गुरुवार सुबह पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। बीजापुर की मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ है। तीसरी घटना में नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में आईइडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

cg prime news
बस्तर में 30 नक्सली ढेर, जानिए कैसे एक दिन पहले फोर्स ने घेरा नक्सलियों को

ज्वाइंट ऑपरेशन लांच किया

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी। घटनास्थल से नक्सलियों के शव और कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस को गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया।

अभी भी जारी मुठभेड़

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। जवान डटकर नक्सलियों को घेरे हुए हैं। नक्सलियों के बड़े मूवमेंट को देखते हुए फोर्स एक दिन पहले एंड्री इलाके में पहुंच गई थी। गुरुवार की सुबह यहां मुठभेड़ हुई है।

9 फरवरी को मारे थे 31 नक्सली

बस्तर में सुरक्षाबल के जवान लगातार एक्शन मोड में है। इसी साल 9 फरवरी को एक बड़ा ऑपरेशन लॉच करते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने बीजापुर जिले में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। जिसमें कई बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल थे। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के मद्देड़-फरसेगढ़ बॉर्डर पर हुई थी।