Monday, December 29, 2025
Home » Blog » राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि पर FIR दर्ज, Instagram पर की ऐसी गलती, माफी भी मांगी लेकिन… मचा बवाल

राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि पर FIR दर्ज, Instagram पर की ऐसी गलती, माफी भी मांगी लेकिन… मचा बवाल

by CG Prime News
0 comments

इंदौर। मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी हत्या कांड ने पूरे देश को हिला के रख दिया है, और वहीं इस घटना के बाद लोगों के मन में शादी को लेकर डर बैठ गया है। राजा रघुवंशी और सोनम के लापता होने के बाद उनकी तलाश में हर कोई सोशल मीडिया की मदद ले रहा था। इसी दौरान राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी ने भी कई पोस्ट की थी, इनमें से कुछ पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। इन पोस्ट में से कुछ की वजह से अब वे खुद कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।

बता दें कि कुछ पोस्ट को लेकर सृष्टि रघुवंशी को महंगा पड़ गया। इस मामले में गुवाहाटी पुलिस (असम) ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस ने 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

राजा की हत्या नरबलि

असम पुलिस ने राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि के विरुद्ध मामला दर्ज करने के साथ ही बयान देने के लिए तलब किया है। हालांकि इस बयान को लेकर सृष्टि माफी मांग चुकी हैं। यह पूरा मामला एक पुराने वीडियो से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें सृष्टि ने यह दावा किया था कि राजा की हत्या नरबलि के लिए हुई है। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और राजा की बहन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया है।

वहीं इस मामले में कामाख्या मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने कहा है कि असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में नरबलि जैसा कुछ नहीं है, लेकिन मंदिर के आसपास हत्या का कोई मामला आता है तो मानव बलि जैसा मुद्दा उठाया जाता है, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

सोनम के भाई गोविंद का हो नार्को टेस्ट

इधर राजा की मां उमा से गले लगकर रोने वाला सोनम का भाई गोविंद भी रघुवंशी परिवार के निशाने पर आ गया है। राजा के भाई विपिन ने उसको धोखेबाज बताकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। विपिन का दावा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से भी नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। विपिन के अनुसार केस नरबलि का है, जिसमें सोनम के साथ उसका परिवार भी मिला है। सोनम, राज, गोविंद, और देवीसिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

ad

You may also like