Home » Blog » कसारीडीह फोकटपारा की घटनाः उर्दू-अरबी की भाषा सिखने ट्यूशन गई बच्ची, शिक्षक ने किया अश्लील हरकत

कसारीडीह फोकटपारा की घटनाः उर्दू-अरबी की भाषा सिखने ट्यूशन गई बच्ची, शिक्षक ने किया अश्लील हरकत

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
CG Prime News@भिलाई. पद्मनाभपुर थाना अंर्तगत उर्दू और अरबी की ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिग बच्ची के साथ शिक्षक ने अश्लील हरकतें कर दिया। बच्ची घर पहुंची और उर्दू शिक्षक की करतूत को अपनी मां से बताया। इसके बाद परिजन शिकायत लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपी हामिद अली के खिलाफ धारा 354, 8 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पद्मनाभपुर थाना टीआई अनिल साहू ने बताया कि सोमवार फोकटपारा कसारीडीह की घटना है। फोकटपारा घासीदास नगर वार्ड-44 निवासी हामिद अली (50 वर्ष) अपने घर पर ही उर्दू और अरबी का ट्यूशन लेता था। 11 वर्षीय बच्ची 8 महीने से उसके घर अरबी और उर्दू भाषा की ट्यूशन पढ़ती थी। आरोपी शिक्षक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पहले तो बच्ची ने किसी को नहीं बताया। जब वह ज्यादती करने लगा। तब वह अपनी मां को आप बीजी बताई और कहा कि अब ट्यूशन नहीं जाउंगी। उर्दू के गुरुजी गंदे है और गंदी हरकतें करते है। तब उसके परिजन बच्ची को लेकर थाना पहुंचे। प्रकरण दर्ज कर आरोपी हामिद अली को गिरफ्तार कर लिया।

You may also like