झारखंड शराब घोटाला, छत्तीसगढ़ के दो शराब कारोबारी गिरफ्तार, ACB का एक्शन

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Jharkhand liquor scam case छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में शराब घोटाला मामले में झारखंड एसीबी ने छत्तीसगढ़ के दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा शामिल है। दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। झारखंड ACB ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था। जवाब संतोषजनक नहीं मिले, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दस आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के शराब घोटाला केस में अब तक कुल 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससे पहले 2 जुलाई को प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता, 20 मई को उत्पाद विभाग के पूर्व सचिव विनय चौबे को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि विधु गुप्ता छत्तीसगढ़ में शराब में लगने वाले होलोग्राम की सप्लाई करता था। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में शामिल होकर उसकी कंपनी ने नकली होलोग्राम की सप्लाई की और छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को अंजाम दिया।

अहम कड़ी हैं अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा

ACB के अनुसार, विधु गुप्ता का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है, जो ठेकेदारों, अफसरों और सप्लायर्स को प्रभावित करता था। वहीं छत्तीसगढ़ के 2 शराब कारोबारी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा इस नेटवर्क की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। फिलहाल झारखंड एसीबी की टीम इन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करने जा रही है।

छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में भी शराब घोटाला

झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर शराब घोटाला किया गया। विधु गुप्ता की एजेंसी के जरिए झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के टेंडर में फर्जी मैनपावर तैनात की गई। कर्मचारियों के सैलरी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी पैसे का गबन किया गया।

छत्तीसगढ़ कनेक्शन उसी मॉडल पर हुआ झारखंड में घोटाला

जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही शराब घोटाला किया गया। विधु गुप्ता की एजेंसी ने झारखंड स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के टेंडर में फर्जी मैनपावर दिखाया। वेतन दावों को फर्जी तरीके से बढ़ाकर पेश किया गया। फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकार को करोड़ों की चपत लगाई।