25 लाख रुपए का जर्दायुक्त गुटखा के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य गुटखा किंग साजिद खान समेत तीन फरार
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में जर्दायुक्त गुटखा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोगों की जिंदगी में कैंसर जैसी बिमारी फैलाने वाले गुटखा माफिया बाज नहीं आ रहे है। दुर्ग भिलाई में बेधड़क अवैध गुटखा बनाकर उसे मार्केट में खपा रहे थे। जिम्मेदार खाद्य विभाग कान में रुई और आंख में पट्टी बांधकर दफ्तर में बैठे रहे। इधर जिले के कप्तान को जैसे ही भनक लगी उन्होंने तत्काल एक्शन लिया। गुटखा माफिया के ठिकाने पर कार्रवाई करने निर्देश दिए। मौके से 25 लाख का जर्दायुक्त गुटखा, मशीनें और दो मालवाहक पकड़ाया। भिलाई तीन पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की। वहीं फरार गुटखा माफिया साजिद खान, भजन कैवर्थ और राजेन्द्र पंडा की पुलिस तलाश कर रही है।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि उमदा हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास अवैध गुटखा फैक्ट्री संचालित थी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर दबिश देकर 12 आरोपियों को गुटखा बनाते हुए पकड़ा गया। फैक्ट्री से 80 बोरी जर्दायुक्त गुटखा बरामद किया, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है। साथ ही 2 मशीन और 2 गाड़ी जिसकी कीमत 40 लाख रुपए को जब्त किया है। आरोपियों में उत्तर प्रदेश कानपुर ग्राम भदुन्ना निवासी आरोपी शिव कुमार पिता राम लाल,शहडोल ग्राम महुआ राकेश केवट पिता गोपी केवट,राजकुमार पिता सुदामा, विपिन केवट पिता भीमसेन केवट,शुभेलाल बैगा पिता चिन्ता,संदीप कुमार पाल पिता लल्लू पाल, लवकेश केवट पिता गोरेलाल केवट, पुरन सिंह पिता राम लखन सिंह, शिब्बू केवट पिता दर्शन केवट, राजनांदगांव ग्राम पनियाजो टिकेश्वर पटेल पिता हिरामन पटेल, शितल पिता भागवत पटेल और कैंप-२ छावनी मिलन चौक संतोषी पारा निवासी मोहम्द बिसमिल्लाह पिता मोहम्द सुलेमान को गिरफ्तार किया है। इस अवैध कारोबार में शानिल फैक्ट्री की देखरेख करने वाले आरोपी भजन कैवर्थ, राजेन्द्र पंडा और गुटखा सरगना साजिद खान के निर्देशन पर कंपनी संचालित थी। तीनों फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
तस्कर करते थे फिल्मी स्टाईल में गुटखा की तस्करी
सीएसपी ने बताया कि आरोपी साजिद खान बहुत ही शातिर है। वह फिल्मी स्टाईल में जर्दायुक्त गुटखा का तस्करी कर रहा था। वाहन के अंदर गुटखा रख कर उपर से मुर्रा, मिर्च की बोरी और मुर्रा (लाई) रखकर परिवहन कर रहा था। ताकि चेकिंग के दौरान मुर्रालाइ, मिर्चा और मिर्चा पाउडर बताकर बच जाते थे। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के आंख में धूल झोककर निकल लेते थे। संबंधित थाना के पुलिस की मुखबिरी इतनी कमजोर रही कि इसकी कोई भनक तक नहीं लग पाती थी। गुटखा सिलिंग करने का मशीन, रैपर, तम्बाखू, सुपारी, कत्था, पाउज को पैक करने की झिल्ली पाकेट जप्त किया गया है।
पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों को पकड़ा
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर टीम गठित की गई। जिसका नेतृत्व छावनी सीएसपी कर रहे थे। उन्होंने तीन टीम गठित की। पहले एक टीम को सिरसा गेट भिलाई तीन में अलर्ट किया। दूसरी टीम को उमदा हाउसिंग रोड के किनारे स्थित आलीशान बंगले के पास तैनात किया। तीसरी टीम के साथ सीएसपी और जामुल टीआई कपिल देव पांडेय, खुर्सीपार टीआई अंबर भरद्वाज, छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर और अन्य जवान के साथ उस घर में दबिश दी। तीनों टीम अलग-अलग समय पर कार्रवाई की। सड़क पर खड़ी टीम ने जैसे ही गुटखा से लोड ट्रक निकली उसका पीछा कर सिरसा गेट पर खड़ी टीम को अलर्ट किया। गाड़ी जैसे पहुंची। टीम उसे दबोच कर थाना ले गई। इधर ट्रक चालक ने अपने टीम को कोटवर्ड में बताया कि गाड़ी पंचर हो गई। फैक्ट्री में काम कर रहे लोग आनन फानन में गाड़ी में मशीन और अन्य सामग्री लोड करने लगे। तब तक दूसरी टीम ने दबोच लिया।