CG Prime News@जगदलपुर. भारत माला प्रोजेक्ट में मुआवजा बांटने में बड़ी गड़बड़ी के चलते जगदलपुर निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू को अवर सचिव ने सस्पेंड कर दिया है। जांच टीम के रिपोर्ट आने के बाद राज्य सेवा के अधिकारी निर्भय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री चंद्र शेखर साहू और भाजपा किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस मामले में शिकायत की थी।
जांच में शिकायत मिली सही
मामले में जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच में सही पाया। कुछ महीने पहले ही साहू जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त बने थे। छत्तीसगढ़ के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने निलंबन की कार्रवाई की है। निर्भय कुमार इससे पहले रायपुर में एसडीएम रह चुके हैं।
अवैध मुआवजा बांटा
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एसडीएम रहते हुए रायपुर-विशाखापट्टनम (raipur visakhapatnam corridor) में प्रस्तावित भारत माला सड़क कॉरिडोर निर्माण में निर्भय साहू ने गलत तरीके से मुआवजा बांट दिया।विभागीय जांच में पता चला है कि कुछ जमीन मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने अवैध मुआवजा बांटा। इससे सरकार को नुकसान हुआ। जांच में पाया गया है कि निर्भय ने अपने काम में अनियमितता और लापरवाही की है। इस वजह से उन पर यह एक्शन लिया गया है।
18 गुना ज्यादा अवैध मुआवजा बांटा
प्रदेश में भारत माला सड़क परियोजना में तब की स्थानीय सरकार, अफसर और भू-माफियाओं ने बड़ा खेल कर दिया है। यहां अभनपुर में किसानों की जमीन सड़क बनाने के प्रोजेक्ट में अधिग्रहित हुई। मुआवजा बांटने की बारी आई तो जमीन के रिकॉर्ड को बदलकर 18 गुना ज्यादा मुआवजा केंद्र सरकार से हासिल किया गया। इन रुपयों में से कुछ किसानों को दिए गए बाकी की बड़ी रकम, अफसर और जमीन माफिया हड़प कर गए।
