Monday, December 29, 2025
Home » Blog » प्रदेश में आईटी की छापेमारी से मचा हड़कंप, पूर्व मंत्री समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर पहुंची टीम

प्रदेश में आईटी की छापेमारी से मचा हड़कंप, पूर्व मंत्री समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर पहुंची टीम

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

दुर्ग में भिलाई के बिल्डर अजय चौहान समेत चार ठिकानों पर छापेमारी

CG Prime News@भिलाई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के सौकड़ों की संख्या में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, अंबिकापुर और कोरबा के कारोबारियों के ठिकानों पर अचानक पहुंचे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्रियों समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

बुधवार सुबह 4 बजे से करीब 200 अधिकारी व कर्मचारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। दुर्ग में बिल्डर और कारोबारी समेत चार जगह कार्रवाई की जा रही है। नामी बिल्डर अजय चौहान समेत के घर रामनगर, दफ्तर में घुसे है। जहां जहां दस्तावेज खंगाला जा रहे है। वहीं मोहन नगर थाना अंतर्गत विनित गुप्ता, सुभाष साहू, हिमांशु मिश्रा के घर में आईटी की टीम पहुंची है। सभी स्थानों पर कारोबार से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे है।

ad

You may also like