Monday, December 29, 2025
Home » Blog » आरोपी का साहस, मालिक के ही घर में नौकर ने 5 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, बगल के कमरे में रोने की आवाज आई तब खुला मामला

आरोपी का साहस, मालिक के ही घर में नौकर ने 5 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, बगल के कमरे में रोने की आवाज आई तब खुला मामला

by CG Prime News
0 comments

सूरजपुर। Rape case surajpur सूरजपुर में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि घर के नौकर राजकुमार (उम्र 35 वर्ष) जो कि बच्ची के घर में दो सालों से नौकर का काम कर रहा था, उसी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है। वह रोज की तरह घर में काम करने आया था, तभी आरोपी ने बच्ची को खेलने के बहाने दूसरे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। यह पूरी घटना भटगांव थाना क्षेत्र की है।

Rape case surajpur इस तरह दिया घटना को अंजाम

घटना के बाद बच्ची की जब रोने की आवाज आई तब इस पूरे घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद परिजनों ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में भटगांव पुलिस की जांच जारी है, इस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है क्या आरोपी की नियत शुरुआत से ही खराब थी। बच्ची को उसने खेलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे बेहद दरिंदगी से नोचा। आरोपी ने यह कृत्य अपने मालिक के घर में ही किया। मालिक की बेटी को ही हैवानियत का निशाना बना लिया।

छत्तीसगढ़ में हर दूसरे दिन एक नया केस

पिछले कई महीनो से छत्तीसगढ़ अपराध का का प्रदेश बना हुआ है। हर चौथे दिन कोई ना कोई घटना की खबर सामने आ रही है। इसमें सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले हैं वह भी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के। इसके अलावा हत्या लूट के मामलों में भी इजाफा हो गया है। सरगुजा पुलिस की नाकामी भी इसमें सामने आ रही है। पुलिस का अपने जिले में कंट्रोल नहीं है।

ad

You may also like