दुर्ग में नशेड़ी युवक ने राहगीरों पर फेंका ईंट-पत्थर, TI ने पकड़ा तो हाथ छुड़ाकर हाईटेंशन लाइन पर कूदा, हालत गंभीर

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग में एक मानसिक रूप से कमजोर नशेड़ी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार को युवक अचानक इंदिरा मार्केट के एक मकान में घुस गया। मकान की चौथी मंजिल के छत पर जाकर राहगीरों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। जब लोगों की सूचना पर दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी टीआई विजय यादव उसे पकडऩे चौथे माले पर पहुंचे तो टीआई का हाथ छुड़ाकर युवक हाईटेंशन लाइन पर कूद गया। करंट में झुलसने से उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

cg prime news
दुर्ग में नशेड़ी युवक ने राहगीरों पर फेंका ईंट-पत्थर, TI ने पकड़ा तो हाथ छुड़ाकर हाईटेंशन लाइन पर कूदा, हालत गंभीर

चौथी मंजिल से युवक को पकड़ा
कोतवाली टीआई विजय यादव खुद उस मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गए और युवक को पकड़ा तो वो उनकी पकड़ से छूट गया और भागते हुए छत से नीचे कूद गया। जहां से उसने छलांग लगाई वहां से नीचे एक हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी।
युवक सीधे हाई टेंशन लाइन में जा गिरा और उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

कारों पर बरसाए पत्थर
युवक ने इतने पत्थर मारे कि इलाके में हड़कंप मच गया। उसने कई कार और गाडिय़ों के कांच फोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव खुद वहां युवक को पकडऩे के लिए पहुंचे। उन्होंने पहले स्थिति को संभालने की कोशिश की युवक को समझाया, लेकिन वो नहीं माना।