5वीं में 40 अंकों का प्रश्नपत्र, 8वीं के छात्र हल करेंगे 80 अंकों का पर्चा, शुरुआत के 40 फीसदी प्रश्न होंगे बेहद सरल, बनाने होंगे दो प्रोजेक्ट

दुर्ग।। Cgbse primary midil board मार्च में शुरू होने जा रही कक्षा 5वीं और 8वीं की पहली बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र ब्लूप्रिंट आ गया है। इस परीक्षा में कक्षा 5वीं के बच्चे दो घंटे में 40 अंकों का प्रश्नपत्र हल करेंगे। दस अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे। इस तरह एक प्रश्न पत्र 50 अंकों का होगा। ऐसे ही कक्षा 8वीं में कुल 100 अंक होंगे, जिसें 80 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और २० अंक प्रायोजन कार्य के लिए रखे गए हैं।

दशक बाद यह परीक्षा बोर्ड आधारित है, जिसमें बच्चों को घबराहट में डाले बिना प्रश्नपत्र तैयार करने निर्देश दिए गए हैं। प्रश्नपत्र जिला स्तर पर तैयार होंगे, जिसमें हर प्रश्नपत्र को 40-40-20 के फार्मूले पर तैयार किया जाएगा। शुरुआत के 40 फीसदी प्रश्न बेसिक और बेहद सरल होंगे, जिनको कमजोर बच्चे भी बड़ी ही आसानी से हल कर लेंगे। इसके बाद 40 प्रश्न थोड़े कठिन रखे जाएंगे। इनको भी हल करना पढऩे वाले बच्चों के लिए मुश्किल नहीं होगा। इसके बाद 20 फीसदी प्रश्न टफ होंगे। यह 20 फीसदी प्रश्न ही ब्रिलिएंट बच्चों के लिए मेरिट सूची में कॉम्पीटिशन तैयार करेंगे।

Cgbse primary midil board ऐसे होगा प्रश्नपत्रों का निर्माण

कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने जिला स्तरीय संचालन समिति के अनुमोदन से प्रश्न पत्र निर्माण समिति का गठन होगा। समिति संलग्नक अनुसार जारी ब्लूप्रिंट अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए विषयवार हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम प्रश्न पत्रों के तीन सेट तैयार करेगी एवं इसे सीलबन्द लिफाफे में जिला शिक्षा अधिकारी को सौपेंगी। Cgbse primary midil board जिसमें से एक प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय संचालन समिति के अनुशंसा के बाद छपाई के लिए भेजा जाएगा। इस समिति में वे शिक्षक सदस्य नहीं बनाए जाएंगे जिनके बच्चे या रिश्तेदार कक्षा 5वीं-8वीं की परीक्षा में शामिल होंगे।

बच्चों को करने होंगे दो प्रोजेक्ट

कक्षा 5वीं में 5-5 अंक, 10 अंक के दो प्रायोजना कार्य होंगे। वहीं कक्षा 8वीं में 10-10 अंक कुल 20 अंकों के दो प्रोजेक्ट दिए जाएंगे। प्रायोजना कार्य 28 फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाएगा। इसके बाद स्कूल बच्चों को मिले अंकों की सूची तैयार कर 5 मार्च तक सीलबन्द लिफाफे में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे। Cgbse primary midil board परीक्षा शुरू होते ही नकल रोकने के लिए उडऩ दस्ता बनाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल समन्वयक हर दिन कम से कम 3 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र होंगे। केन्द्राध्यक्ष निकटतम स्कूल के प्रधान पाठक, प्रभारी प्रधान पाठक, वरिष्ठ शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा।

बोर्ड की तर्ज पर थानों में रखेंगे प्रश्नपत्र

परीक्षा के पूर्व प्रश्नपत्रों को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर थानों में रखा जाएगा। संकुल केन्द्र प्रश्न पत्र वितरण केन्द्र होंगे। संकुल प्राचार्य इसके प्रभारी होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल प्राचार्यों को उनके संकुल के अधीन परीक्षा केन्द्रों के प्रश्नपत्र सौपें जाएंगे। संकुल प्राचार्य प्रश्न पत्रों को सीलबंद पेटी में निकवर्ती थाना में जमा कराएंगे। Cgbse primary midil board परीक्षा तिथि में थाने से प्रश्न पत्र प्राप्त कर केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व प्रश्न पत्र सौंपा जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा है कि, किसी भी विद्यार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा से वंचित ना किया जाएगा। बैठक व्यवस्था में विद्यार्थियों की बीच पर्याप्त दूरी रखी होगी।

कैसे होगा उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन

परीक्षा पूरी होने के बाद 30 मार्च से कक्षा 5वीं एवं 4 अप्रैल से कक्षा 8वीं का मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकनकर्ता एक दिन में 40 उत्तरपुस्तिकाएं ही जांच सकेंगे। इससे उत्तरपुस्तिका की जांच में गुणवत्ता आएगी। प्रत्येक विषय के लिए 1-1 शिक्षक को मुख्य (हेड) मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किया जाएगा। माशिमं की बोर्ड परीक्षा की तरह मूख्य मूल्यांकनकर्ता अपने अधीन मूल्यांकनकर्ताओं की 5 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का स्वयं मूल्यांकन करेंगे।

इससे मूल्यांकन की विश्वसनीयता बनी रहेगी। किसी भी छात्र की उत्तरपुस्तिका जांच में लापरवाही होने पर जिम्मेदारी शिक्षक की होगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 अप्रैल तक पूरा करना होगा। अंकसूची स्कूलवार 25 अप्रैल तक तैयार की जाएगी। 28 अप्रैल तक अंकसूचियां बीईओ के माध्यम से स्कूलों को भेजी जाएगी।

फेल या पूरक आए तो क्या होगा?

वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण बच्चों को पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी। विषय शिक्षक अनुत्तीर्ण विषय की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर तैयारी कराएंगे। Cgbse primary midil board पूरक परीक्षा एक जून से शुरू होगी। यदि कोई छात्र पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे भी कक्षोन्नति देकर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूल बच्चों को अगले कक्षा में प्रवेश से रोक भी सकेंगे।

कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लूप्रिंट से कराने स्कूलों को निर्देश दिया गया है। प्रश्नपत्र तैयार करने जिला स्तर पर समिति बनेगी। पहली परीक्षा के हिसाब से प्रश्नपत्रों को बहुत अधिक कठिन नहीं रखने कहा गया है। मुख्य परीक्षा, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन एवं पूरक परीक्षा जैसा सभी शेड्यूल आ गया है।
अरविंद मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी