Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » सुकमा में नक्सलियों ने उससरपंच की हत्या की, इधर जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया महिला नक्सली को

सुकमा में नक्सलियों ने उससरपंच की हत्या की, इधर जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया महिला नक्सली को

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 4-5 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में उसके घर पहुंचे थे। उपसरपंच को घर से बाहर निकाला और गला घोंट कर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामला जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है।

देर रात घोंटा गला

यह मामला नक्सल प्रभावित गांव तारलागुड़ा के आश्रित गांव बेनपल्ली का है। इस गांव के मुचाकी रामा निर्विरोध उपसरपंच बने थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से इन्हें नक्सलियों की तरफ से धमकियां भी आ रही थी। वहीं सोमवार की देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में करीब 4 से 5 नक्सली उनके घर पहुंच गए। उपसरपंच को घर से निकाला। फिर कुछ दूरी पर लेकर गए।

जहां रस्सी से गला घोंटकर उपसरपंच को मार डाला। शव को घर के बाहर लाकर फेंक दिया। हत्या के बाद सारे नक्सली भाग निकले। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जवान मौके पर पहुंचे हैं। शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से शव और हथियार को बरामद कर लिया है। पिछले 14 दिनों से चल रहे नक्सल ऑपरेशन पर फोर्स ने अब तक कुल 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया है।

वहीं सोमवार को यहां CRPF के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए। धमाका इतना जोरदार था कि उन्हें अपना पैर गंवाना पड़ा। घायल कमांडेंट को दिल्ली रेफर किया गया है। यहां एम्स में उनका इलाज जारी है। मंत्री रामविचार नेताम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

महिला नक्सली का शव बरामद

जानकारी के मुताबिक, कर्रेगुट्टा की पहाडिय़ों पर 22 अप्रैल को सुरक्षा बलों को निकाला गया था। CRPF, कोबरा, STF और बस्तर फाइटर्स के हजारों जवान पहाड़ को घेर रहे हैं। खड़ी चढ़ाई चढ़ रहे हैं। वहीं 5 मई सोमवार को नक्सलियों की एक टीम के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। वहीं धीरे-धीरे कर जवान आगे बढ़े।

ad

You may also like