रायपुर में रिटायर्ड ASI के बेटा-बहू ने किया मर्डर, सूटकेस में युवक की लाश भरकर झाडिय़ों में फेंका, ऐसे पकड़े गए

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक टीन के बॉक्स के अंदर सूटकेस में सड़ी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूटकेस में सीमेंट डालकर युवक के लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस पूरे मामले में रिटायर्ड एएसआई के बेटे और बहू को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

मृतक युवक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। अंकित वारदात का मास्टरमाइंड है। वो पेशे से वकील भी है। लाश फेंकने ले जाते वक्त पति और पत्नी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे।

CG PRIME NEWS
रायपुर में रिटायर्ड ASI के बेटा-बहू ने किया मर्डर, सूटकेस में युवक की लाश भरकर झाडिय़ों में फेंका, ऐसे पकड़े गए

यह है पूरा मामला

दरअसल, रायपुर के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के पास पेटी में रखकर युवक की सड़ी हुई लाश सोमवार को फेंकी गई थी। दोपहर बाद से पूरे इलाके में लाश की गंध इतनी फैल रही थी कि शाम होते-होते लोग झाडिय़ों में देखने पहुंच गए। वहां ट्रंक देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो लाश सूटकेस में ठूंसी हुई मिली। सूटकेस में सीमेंट का प्लास्टर था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट का मोटा प्लास्टर करने से लाश सडऩे पर दुर्गंध नहीं उठती। हत्यारों ने इसी वजह से कत्ल के बाद युवक की लाश को ट्रंक में ठूंसा, फिर उसमें सीमेंट का प्लास्टर किया। इसके बाद चेन लगाकर सूटकेस बंद किया, फिर भी जब दुर्गंध उठने लगी तो पकड़े जाने के डर से सूटकेस को पेटी में रखकर इंद्रप्रस्थ के सुनसान इलाके में फेंक दिया।

दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने धारदार हथियार से युवक का गला काटा, फिर शव को सूटकेस के अंदर डाला और सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया था। मामले में पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई (ASI) के बेटे अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

सीसीटीवी में हुए कैद

मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखा किस तरह आरोपी लाश को टीन की बड़ी पेटी के अंदर डालकर फेंकने ले जा रहे हैं। कार में 2 लोग सवार हैं। वहीं कार के आगे-पीछे स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवती भी मंडरा रही थी।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चालाकी से कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी अल्टो है, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए नंबर प्लेट सेन्ट्रो का इस्तेमाल किया गया। सामने पूरा नम्बर प्लेट है, लेकिन पीछे से नंबर प्लेट को तोड़ा गया।