Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ मेंं आंधी-तूफान से प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पंडाल ढहा, कथा शुरू होने से पहले हुई स्थगित

छत्तीसगढ़ मेंं आंधी-तूफान से प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पंडाल ढहा, कथा शुरू होने से पहले हुई स्थगित

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान से प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ( Aniruddhacharya maharaj) का पंडाल तहस-नहस हो गया। आज (19 अप्रैल) से अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा सीपत में होनी थी। ऐसे में कथा से पहले बिगड़े मौसम से बड़ा हादसा टल गया।

cg prime news

छत्तीसगढ़ मेंं आंधी-तूफान से प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पंडाल ढहा, कथा शुरू होने से पहले ही हुई स्थगित

कथा हुई स्थगित

बिलासपुर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम ने रौद्र रूप ले लिया। चंद मिनटों में तेज आंधी-तूफान और हल्की बारिश में पंडाल के साथ ही साउंड, कूलर, टेंट सब भीगकर खराब हो गए। सुरक्षा में चूक पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कथा को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट है।

एक तरफ लू दूसरी तरफ आंधी

प्रदेश में आने वाले दिनों में एक तरफ लू जैसी गर्मी परेशान करेगी, तो दूसरी तरफ बादल गरजेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर में तापमान 2.2 डिग्री बढ़ा, वहीं सरगुजा में 2.1 डिग्री का इजाफा हुआ। जबकि सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर, जहां रात का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज-चमक भी देखने को मिली।

तेज गर्मी झुलसाएगी

प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश और गर्मी दोनों का ही असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा तेज़ हो सकती है। पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और बारिश दोनों ही लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान लगातार 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट है।

अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं भी जारी रह सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजऱ बनाए रखने की सलाह दी गई है। दुर्ग जिले के धमधा में भी शुक्रवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं जिले के बाकी क्षेत्रों में भी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

 

 

ad

You may also like