CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अवैध वसूली और जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद एक महिला थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक को कोरबा एसपी ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी ने साइबर सेल से कराई जांच
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच साइबर सेल से कराई। जांच में पाया गया कि निरीक्षक उषा सोंधिया और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने सचिन कुमार मिश्रा से अनुचित तरीके से 10,500 रुपए वसूले थे।
जिसके बाद जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि महिला थाना प्रभारी वाहन चेकिंग और शराब जब्ती के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार भी किया जा रहा था।
अवैध वसूली में दोनों सस्पेंड
कोरबा एसपी के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि विभागीय नियमों की जानकारी होने के बावजूद अवैध वसूली करने और कर्तव्यों का पालन न करने के कारण दोनों को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र, कोरबा रहेगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते मिलेंगे।
