CG Prime News@महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों का सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। जहां पति की लाश घर में फंदे पर टंगे मिली वहीं पत्नी और दोनों बच्चों की जहर खाकर मौत को गले लगाने की बात सामने आई है। पूरा मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। जहां के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एच-2 में यह वारदात सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर महासमुंद एसपी पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला महासमुंद जिले के बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एच-2 बिल्डिंग में रहने वाले बसंत पटेल और उनकी पत्नी दो बच्चों का शव घर पर ही मिला है। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी जहां चारों का शव मिला। मृतक बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा में प्यून (भृत्य) के पद पर काम करता था।
एक साथ पूरा परिवार खत्म
सरकारी हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले बसंत पटेल (42 वर्ष), पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), कु. सेजल पटेल (11 वर्ष) और कियांश पटेल (4 वर्ष) का शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों का मकान अंदर से बंद था। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और गेट तोड़कर मृत परिवार का शव बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच में जुट गई है।

