Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 11 जिला अध्यक्षों को बदला, दुर्ग में राकेश को मिली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 11 जिला अध्यक्षों को बदला, दुर्ग में राकेश को मिली जिम्मेदारी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करने के लिए 10 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में AICC (All India Congress Committee) ने आदेश जारी किया है। AICC के आदेश के अनुसार, बालोद जिले में चंद्रेश हिरवानी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दुर्ग (ग्रामीण) के अध्यक्ष के रूप में राकेश ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई है। नारायणपुर जिले में बिसेल नाग को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कोंडागांव जिले में बुधराम नेताम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बलरामपुर जिले में कृष्ण प्रताप सिंह को किया गया नियुक्त

कोरबा (शहर) में नत्थूलाल यादव और कोरबा (ग्रामीण) में मनोज चौहान को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बलौदाबाजार जिले में सुमित्रा घृहतलहरे को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सारंगढ़-बिलासपुर जिले में ताराचंद को यह पदभार दिया गया है। सरगुजा जिले में बालकृष्ण पाठक को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, बलरामपुर जिले में कृष्ण प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है। बेमेतरा जिले में आशीष छाबड़ा को कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

राहुल गांधी (Rahul gandhi ) करेंगे बात

बतां दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से मुलाकात कर सीधे बातचीत करने वाले हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 10 जिलों में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मंजूरी के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी की है।

27 मार्च को पहली मीटिंग

राहुल से मीटिंग के लिए जिला अध्यक्षों को 3 चरणों में बुलाया गया है। पहली मीटिंग 27 मार्च को, दूसरी मीटिंग 30 मार्च को और तीसरी मीटिंग 3 अप्रैल को है। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों से 3 अप्रैल को बातचीत करेंगे। पार्टी के नेताओं के मुताबिक कांग्रेस में इंदिरा गांधी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सभी जिला अध्यक्षों का गांधी परिवार के किसी सदस्य से सीधा संवाद होगा। लिस्ट के जारी होने के बाद अब संभावना है कि प्रदेश में और भी पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जा सकती हैं।

 

ad

You may also like