CG Prime News@धमतरी. Three youths from Raipur were murdered in Dhamtari धमतरी जिले में सोमवार देर रात एक ढाबे में तीन युवकों की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है। इस पूरे वारदात का वीडियो सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन नहीं, जंगल राज चल रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी हत्या के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
धारदार हथियार से हत्या
पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोयना का है। भोयना में स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट में तीनों कार सवार रायपुर के युवकों की लाश बरामद की गई। मृतक तीनों युवक कार में सवार होकर देर रात रायपुर से चलकर ढाबे पर रूके थे। मृतकों का ढाबे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तीनों की बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। वहीं दो युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई।
शव पहुंचा घर
देर रात पुलिस ने कार सवार तीनों युवक की खून से लथपथ लाश ढाबे पर बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार दोपहर जब तीनों युवकों का शव रायपुर उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा रोड स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबे पर अक्सर रेत माफिया आते-जाते रहते हैं। घटना के समय ढाबे में पहले से ही कुछ लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। बताया जाता है कि रायपुर से कार में आए तीनों मृतक भी लड़ाई में शामिल हो गए और विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
आठ लोग लिए गए हिरासत में
ढाबे में एक साथ तीन युवकों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के मौके पर पहुंची अर्जुनी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल पहुंचाया। अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर 8 लोगों को हिरासत लिया और पूछताछ कर रही है।
अर्जुनी थाने की पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों की हत्या के पीछे हत्यारों की मोटिव का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उसने पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो पाएगा।
पूछताछ की जा रही
मा्मले पर ढाबा संचालक दुष्यंत घोरपड ने बताया कि कुछ लोग ढाबे में खाना खाने पहुंचे हुए थे, जिन्होंने ढाबे में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया। मामले पर SP अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी।

