CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद राजनांदगांव के एक वायरल वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है। जहां कांग्रेस की पूर्व मेयर हेमा देशमुख में भाजपा के विजयी प्रत्याशी विजय तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। इस वीडियो के सामने आने के बाद जमकर सियासत भी शुरू हो गई है। जिसकी सफाई में कांग्रेस नेत्री हेमा देशमुख ने कहा कि कोई दुश्मन भी घर आएगा तो उसका भी सम्मान करूंगी।
भाजपा नेता ने कहा आपके आशीर्वाद से जीत मिली
वीडियो में भाजपा नेता डॉ. राघव हेमा देशमुख से यह कहते दिख रहे हैं कि आपके आशीर्वाद से ये जीत मिली है। इसको लेकर हेमा देशमुख का कहना है कि डॉ. राघव यह कह रहे हैं कि अगर आप (हेमा देशमुख) चुनाव लड़ते तो हम हार जाते। पिछली बार आप चुनाव लड़े थे तो आप जीते थे, इस बार नहीं लड़े तो हम जीत गए। हेमा देशमुख का कहना है कि हार जीत भाग्य की बात होती है।
दुश्मन भी घर आता है तो स्वागत करते हैं
इस बारे में कांग्रेस नेता और राजनांदगांव की पूर्व महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी हारा है तो उनका सम्मान हारा है। उन्होंने सरोज यादव को टिकट दिलाया था। सरोज की हार कांग्रेस पार्टी की हार है। रही बात भाजपा प्रत्याशी के स्वागत की तो ये आरोप गलत है। अगर मेरे घर कोई दुश्मन भी आएगा तो मैं उसका स्वागत और सम्मान करूंगी।
यह है पूरा मामला
यह पूरा वीडियो राजनांदगांव नगर निगम के वार्ड 5 चिखली वार्ड का है। यहां से कांग्रेस नेता प्रदीप यादव की पत्नी सरोज यादव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ी थीं। उनके विपक्ष में भाजपा उम्मीदवार श्रुति लोकेश जैन खड़ी थीं। 15 जनवरी को जब मतगणना के बाद रिजल्ट आया तो भाजपा की श्रुति जैन विजयी हुईं।
विजय होने के बाद श्रुति लोकेश जैन का उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। श्रुति समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर हेमा देशमुख के घर पहुंची। वहां हेमा देशमुख ने उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने श्रुति जैन और साथ पहुंचे अन्य विजयी भाजपा नेताओं का विजय तिलक कर आरती उतारी।
चुनाव हरवाने का लगा आरोप
इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को टैग किया है। उन्होंने कहा कि हेमा देशमुख ने पहले कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव हराया और उसके बाद भाजपा प्रत्याशी को घर बुलाकर उसका विजय तिलक कर रही हैं। उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
