Breaking: दुर्ग में बुजुर्ग महिला उठाईगिरी की शिकार, पुलिसवाला बनकर 4 तोला सोना ले उड़े बदमाश

cg prime news

CG Prime News @दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बुजुर्ग महिला उठाईगिरी की शिकार हो गई। बाइक सवार दो युवक महिला से चार तोला सोना उतरवाकर फरार हो गए। घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 9 बजे के आसपास की है।

खुद को बताया पुलिस वाला

दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी तापेश नेताम ने बताया वार्ड 31 की रहने वाली बुजुर्ग महिला अपने घर जा रही थी। तभी सदर बाजार राम मंदिर के समीप बाइक सवार युवकों ने खुद को पुलिस वाला बताकर उसे रोक लिया।

युवकों ने महिला से कहा कि यहां पर मर्डर हो गया है, माहौल ठीक नहीं है। आप अपने सोना-चांदी के गहने उतार कर एक रुमाल में बांध लो। महिला युवकों की बातों में आ गई। सोने के चार कंगन और अन्य गहने उतारकर रुमाल में बांधकर हाथ में रखी थी। जिसे छीनकर बाइक सवार युवक फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

⊂पुलिस ने बताया कि उठाईगिरी की घटना की शिकायत मिलते ही शहर में चारों ओर नाकेबंदी कर दी गई है। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक काले रंग की बाइक में सवार दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित महिला से भी पूछताछ की गई है।