भिलाई में डॉक्टर ने किया सुसाइड, आपत्तिजनक Video वायरल से थे आहत, सुसाइडल नोट में ठहराया मौत का जिम्मेदार

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में शनिवार देर रात एक डॉक्टर ने सुसाइड (Doctor suicide) कर लिया। रविवार सुबह जब डॉक्टर कमरे से बाहर नहीं आया तो रिश्तेदार दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसे जहां डॉक्टर की लाश फंदे से लटक रही थी। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन का है। रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया। मृतक डॉक्टर दुर्ग निवासी थे और उनकी पत्नी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं।

मामा ससुर के घर पर लगाई फांसी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत डॉक्टर चारामा ब्लॉक के ग्राम पुरी में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में पदस्थ थे। डॉक्टर बी. राठौर ने यह कदम एक आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने और उसके बाद समाज में हुई बदनामी के चलते उठाया। उन्होंने छावनी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन स्थित अपने मामा ससुर के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।

मिला सुसाइडल नोट

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉक्टर के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने 3-4 लोगों के नाम लिखते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद गांव में एक सामाजिक बैठक भी हुई थी जिसमें युवती द्वारा डॉक्टर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया था।

युवती ने लगाए थे गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि डॉक्टर का एक निजी वीडियो गांव के कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया था, जो हाल ही में वायरल हो गया। इसके बाद गांव में भारी सामाजिक दबाव बना। वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद गांव में एक बैठक हुई जिसमें डॉक्टर को भी बुलाया गया। इसी बैठक में युवती ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिससे मानसिक रूप से टूट चुके डॉक्टर ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।