CG Prime News@भिलाई. पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले सनकी पति ने भिलाई में मंगलवार को हुए कार में ब्लास्ट (Car bomb blast in bhilai) की वारदात को अंजाम दिया था। इस बात का खुलासा बुधवार को प्रेस वार्ता में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने किया। उन्होंने पूरी घटना पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ब्लास्ट करने वाले आरोपी पति देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
यह है पूरा मामला
संजय बुंदेला, पिता निर्मल बुंदेला निवासी जवाहर नगर भिलाई ने सूचना दिया कि प्रकाश महोबिया के साथ मिलकर कौशल बिल्डकॉन इंदू आईटीआई के पास ऑफिस स्थित है। जहां पर 28 जनवरी को शाम 6 बजे के आसपास ऑफिस के सामने खडी कार डस्टर सीजी 07 ए.व्ही. 9990 को किसी विस्फोटक वस्तु से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस संबंध में थाना सुपेला, चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्र. 126/2025 धारा 324(5) भारतीय न्याय संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू और एसीसीयू की टीम गठित कर सूचना को हर एंगल से प्रार्थी के कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा, दुश्मनी तथा अन्य कारणों के संबंध में पता तलाश की गई। वहीं सीसीटीव्ही फुटेज से ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। सीसीटीव्ही फुटेज में प्राप्त विडियो के आधार पर संदेही के कद काठी, हुलिया कौशल बिल्डकॉन ऑफिस मेे कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर पूजा सिंह के पति से मिलता झुलता पाया गया।
आरोपी देवेन्द्र सिंह को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी पति ने संजय बुंदेला के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने की शंका होने पर मोबाईल फ्लैश टैग एप डाउनलोड कर पत्नी के मोबाईल में इंस्टाल करने पर दोनों के मध्य अवैध संबंध होने की संदेह पर संजय बुंदेला को डराने के लिए ब्लास्ट किया था। आरोपी ने अपने बच्चों के खिलौने वाले रिमोट से यू-ट्यूब (YouTube ) में देखकर टाईगर बम्ब का इस्तेमाल करते हुए बम्ब बनाकर डस्टर गाड़ी को ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त करना बताया। जिसके बाद आरोपी देवेन्द्र सिंह पिता स्व. नारद सिंह निवासी रामनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन्होंने पकड़ा आरोपी को
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर, प्रआर राधेश्याम चंद्राकर, प्रआर पंकज चौबे कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, तुषार ,सविन्दर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, गोविन्द साहू शामिल रहे।