Home » Blog » भिलाई में महिला के ऊपर युवक ने फेंका गर्म तेल, वजह शादी से किया इनकार

भिलाई में महिला के ऊपर युवक ने फेंका गर्म तेल, वजह शादी से किया इनकार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

सनकी आशिक ने महिला के चेहरे पर गरम तेल फेंका

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के छावनी थाना (chavni thana police) क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी से इनकार करने पर एक युवक ने महिला के चेहरे पर गर्म तेल फेंक दिया। गर्म तेल से बुरी तरह झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में दाखिल कराया गया है। जहां महिला का इलाज जारी है।

एक बच्ची की मां है महिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक एक बच्चे की मां महिला पर बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहा था। पीडि़ता पहले भी आरोपी की हरकतों को लेकर थाने में शिकायत कर चुकी थी। महिला अपनी बेटी के साथ कैंप 1 में रहती है। वह लोक कलाकार है। वारदात गुरुवार शाम को हुई, फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहां महिला के ऊपर इस हमले के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में है।

ad

You may also like