CG Prime News@दुर्ग. Four youths arrested in Bhilai for betting worth lakhs through UNCLE BetG app एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सट्टा खिलाने वाले 4 युवकों को भिलाई नगर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल और 32,500 कैश सहित कुल 1.32 लाख रुपए का माल जब्त किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि जिस एप पर आरोपी सट्टा खिला रहे थे, वह 10 हजार रुपए उधार पर खरीदा था।
जयंती स्टेडियम मैदान के पास लगा रहे थे दाव
पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को पुलिस को से सूचना मिली कि जयंती स्टेडियम मैदान, सिविक सेंटर भिलाई में युवक मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर थाना भिलाई नगर की टीम मौके पर पहुंची तो 4 युवक मोबाइल के जरिए हिसाब-किताब करते हुए पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने अनिल सिंह साही उर्फ झूमरू (32 वर्ष), निवासी रुआबांधा बस्ती, मयंक गावंडे (32 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, सड़क 26, क्वार्टर-5्र, भिलाई नगर, सत्यम साहू (24 वर्ष), निवासी रिसाली सेक्टर और निखिल साहू (22 वर्ष), निवासी रुआबांधा यादव चौक को गिरफ्तार किया है।
लाखों का कारोबार
मुख्य आरोपी ने सट्टा एप उधार में खरीदा था। उसने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप डाउनलोड किया था। साथ ही 10 हजार रुपए में UNCLE BetG एप उधार में लिया। इसी एप को उसने साथी को इस्तेमाल के लिए दिया और फिर सट्टेबाजी का खेल शुरू हुआ। एप के जरिए मैच के हर ओवर-बॉल पर रेट तय कर दांव लगाया जा रहा था।
चल रहा था पैसे का लेन-देन
आरोपी उधार के एप पर लाइव रेट आते ही हिसाब लगाकर रुपए का लेन-देन कर रहे थे। मास्टरमाइंड अनिल सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को उसने हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भूनेश्वर चंद्राकर से UNCLE BetG एप 10,000 में उधार लिया और साथी मयंक को दिया। जो कि मैच में हार-जीत का दांव लगा रहा था।
एप पर लाइव रेट और फटाफट हिसाब
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु एप पर हर बॉल का लाइव रेट देख रहे थे और वहीं से तय होता था कि किस टीम पर कितना दांव लगेगा। इसके अलावा UNCLE BetG एप पर यूजर आईडी बनाकर दांव लगाने और खिलाने का सिलसिला चल रहा था। यानी मैच के रोमांच को बेटिंग में बदलकर मिनट-मिनट का हिसाब हो रहा था।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और बीएनएस की धारा 112 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा उसके पास से आईफोन 13 प्रो, सैमसंग फोल्ड 4, सैमसंग स्24, मोटोरोला मोबाइल, 7,500 रुपए सहित 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

