CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग में अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबार पर पुलिस ने रेड कार्रवाई की है। रिपेयरिंग सेंटर के नाम से खुले दुकान में पुलिस ने 80 कार्ड और 30 से ज्यादा सिलेंडर जब्त किया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बस स्टैंड के पास गैस के अवैध रिफिलिंग सेंटर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की।
गाड़ियों में भी की जा रही थी रिफिलिंग
दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि। भोले बाबा गैस रिपेयरिंग सेंटर के नाम से बस स्टैंड के पास खोले गए दुकान में एलपीजी गैस से चलने वाली गाड़ियों की अवैध रिफिलिंग की जाती थी। यहां पर घरेलू सिलेंडर और व्यावसायिक सिलेंडर भी बड़ी मात्रा में मिले हैं। होटल में मांग के अनुसार अवैध रूप से सिलेंडरों की आपूर्ति की जाती थी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि भोले बाबा गैस रिपेयरिंग सेंटर का संचालक प्रमोद शाह अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने का काम लंबे समय से कर रहा था। भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड में इस अवैध कारोबार से बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ धारा 287 bns, 3/7 ec act के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

