भिलाई . New course launched इस साल दुर्ग इग्नू में खास तरह का डिप्लोमा पाठ़्यक्रम शुरू हुआ है, जिसमें छात्रों को पहली बार एग्रीकल्चर में कॉस्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई कराई जाएगी। कोर्स का नाम है, कॉस्ट मैनेजमेंट इन एग्रीकल्चर। खास बात यह है कि इस एक साल के डिप्लोमा प्रोग्राम को दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर तैयार किया गया है। जिन छात्रों ने हाल ही में १२वीं उत्तीर्ण की है वे इसमें प्रवेश ले सकते हैं।
New course launched यहां शुरू हुआ नया कोर्स
यह कोर्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर से चलेगा। दुर्ग इग्नू सेंटर में इसके लिए अभी से काफी आवेदन मिल रहे हैं। इस कोर्स में विद्यार्थियों को फार्म अकाउंटिंग और कॉस्टिंग, एग्री सप्लाई चेन मैनेजमेंट, भूमि का विवेकपूर्ण उपयोग, जल प्रबंधन सहित किसानी से संबधित गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। इस कोर्स का मकसद विद्यार्थियों को फार्म कॉस्ट को प्रभावी तरीके से मैनेज करने, एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने, पशुधन पालन, वित्तीय नियोजन, संसाधन आवंटन, विपणन जैसे पहलू समझाना है। इस कोर्स की फीस महज 6,200 रुपए होगी।
आवेदन तिथि में हुई बढ़ोतरी
इग्नू ने अपने तमाम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी है। पहले तक विद्यार्थियों को ३१ जनवरी तक आवेदन करने समय दिया गया था। इसके बाद इग्नू ने आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी करते हुए छात्रों को १५ फरवरी तक प्रवेश आवेदन करने का मौका दे दिया है।
इनके लिए हर कोर्स बिल्कुल मुफ्त
प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को किसी भी कोर्स के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। सभी कोर्स निशुल्क होंगे। ऑनलाइन प्रवेश लेते समय विद्यार्थी को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा और दस्तावेजों के साथ जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को उनके द्वारा जमा किया गया पूर्ण शुल्क वापस लौटा देगा।
