Home » Blog » घर में खाना नहीं बना तो नशे में धुत पति ने पत्नी पर गैंती से किया हमला, आरोपी पति गिरफ्तार

घर में खाना नहीं बना तो नशे में धुत पति ने पत्नी पर गैंती से किया हमला, आरोपी पति गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. खाना नहीं बना होने पर नशे में धुत सिरफिरे पति ने पत्नी पर कर दिया जानलेवा हमला। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर गैंती से जानलेवा हमला किया था। हमले में पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। उसके बाद उसे इलाज के लिए श्री शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी में भर्ती कराया गया। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

शराब के नशे में पहुंचा था घर

उतई थाना पुलिस ने बताया कि 20 अप्रैल को उमरपोटी में रहने वाली पत्नी ने थाने में अपने पति के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 की शाम 07.30 बजे उनका पति जागेन्द्र कुर्रे शराब के नशे में घर पहुंचा था। उस समय तक खाना नहीं बनाया था।

पत्नी से किया झगड़ा

जागेंद्र ने जब उससे खाना मांगा तो उसने कहा कि अभी खाना नहीं बना है। इस बात को लेकर वह पत्नी से झगड़ा करने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि जागेंद्र ने घर में रखी लोहे की गैंती को उठा लिया और पत्नी के ऊपर हमला कर दिया। उसने पत्नी के ऊपर तीन वार किए, जिसमें एक वार उसके सीने और बाएं पैर में लगा।

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सीधे थाने पहुंची

गुलाब बाई की चींख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भागे, तब तक जागेंद्र वहां से फरार हो गया। लोगों ने पत्नी को खून से लथपथ हालत में श्री शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी पहुंचाया। वहां उसका इलाज चला। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 20 अप्रैल 2025 को पत्नी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

ad

You may also like