Breaking News| पति ने पत्नी का गला काटा, खुद झूल गया फांसी पर

CG Prime Vews

फॉर्म हाउस में बने मकान की घटना है

@CG Prime News @R.Sharma

भिलाई. मचांदुर चौकी अंतर्गत ग्राम खोपली धौराभाठा फॉर्म हाउस में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की और खूद फांसी पर झूल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंप हाउस के गेट को तोड़कर अंदर घुसी। दोनों शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। इधर घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि ग्राम खोपली निवासी हिंगल बंजारे पिता स्व. खेदू राम बंजारे (45 वर्ष) का धौराभांठा में फॉर्म हाउस है। जहां पंप हाउस के लिए एक मकान बनाया है। शुक्रवार 8.30 बजे सूचना मिली कि अपनी पत्नी दशोदा बंजारे (43 वर्ष) के साथ फॉर्म हाउस गया था। जहां दोनों में विवाद हुआ। हिंगल ने तैश में आकर बेरहमी से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी पर झूल गया। सूचना पर उतई टीआई मनीष शर्मा और मंचादुर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। पुलिस दरवाजा को तोड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।