भिलाई में 12 सितंबर को होगा विशाल भगवा ध्वजारोहण

सामूहिक रूप से किया जाएगा श्री हनुमान चालीसा का पाठ

भिलाई, 11 सितंबर 2025|श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के जन्मदिवस के अवसर पर 12 सितंबर, गुरुवार को सेक्टर-09 चौक में विशाल भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष मदन सेन ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

(A massive saffron flag hoisting will be held in Bhilai on September 12)

उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कृति और आस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति हर वर्ष धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से सनातन परंपराओं के संरक्षण व प्रसार का कार्य करती है। भगवा ध्वज केवल शक्ति और साहस का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के गौरव और आस्था का प्रतीक भी माना जाता है।

समिति के सदस्य तैयारी में जुटे

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन, विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील

प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर और जिलाध्यक्ष मदन सेन ने सभी रामभक्तों, सनातन धर्मावलंबियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस अवसर पर उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है। समिति का विश्वास है कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार करते हैं।