खेलते-खेलते 30 फीट गहरे कुएं में गिरे
CG Prime News@धमतरी. धमतरी जिले में जुड़वा भाइयों की गांव के ही गहरे कुएं में डूबने (drowning in a well) से मौत हो गई। दोनों मासूम बच्चे सोमवार दोपहर से लापता थे। जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए। इसी बीच दोनों बच्चों की लाश तीस फीट गहरे कुएं में तैरते हुए मिली। ये देखकर बच्चों के माता-पिता बेसुध हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों बच्चों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पूरा मामला जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के कोकड़ी गांव की है
खेलते-खेलते गिरे
एएसपी (ASP) मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में खेलते-खेलते दोनों बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हुई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
घर में और कोई बच्चा नहीं
दोनों मासूम बच्चों के पिता किसान डोमश साहू हैं। उसने बताया कि उनके परिवार में जुड़वा बेटे के अलावा और कोई बच्चा नहीं है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने बताया कि ग्राम कोकड़ी में दोपहर में परिजन रोज की तरह दोनों भाइयों गांव में खेलने छोड़ दिया था और खेलते देख परिजन भी बेफ्रिक हो गए थे। जब घंटों बाद भी बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन भी चिंतित हो गए। कुछ घंटों बाद दोनों की लाश कुएं में मिली। मृत बच्चों का नाम होरी लाल साहू (6) और डोमन लाल साहू (6) है।