Good News: Railway ने दी रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी, रायपुर से सीधे चलेगी राजिम के लिए ट्रेन
1 min read

Good News: Railway ने दी रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी, रायपुर से सीधे चलेगी राजिम के लिए ट्रेन

CG Prime News@रायपुर. Railway approves Raipur-Rajim MEMU, train will run directly from Raipur to Rajim  छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ी सुविधा देने जा रही है। अब यात्री रायपुर से अभनपुर होते हुए सीधे राजिम तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने रायपुर-राजिम मेमू को मंजूरी दे दी है। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और आगामी सप्ताह से ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।

दो मेमू ट्रेन पहले से चल रहीं है, एक और चलेगी

रेलवे के अनुसार, रायपुर से राजिम के लिए तीन मेमू ट्रेन को मंजूरी दी गई हैं। जो रोज सुबह, दोपहर और शाम को चलेंगे। दो मेमू पहले से रायपुर-अभनपुर रूट पर चल रही थीं, जिन्हें अब राजिम तक विस्तार दे दिया गया है। वहीं एक नई मेमू को भी मंजूरी दी गई है। इन ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव मंदिर हसौद, सीबोडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी में होगा।

रेलवे ने तैयार किया है शेड्यूल

रेलवे के अनुसार सबकुछ ठीक रहा आज-कल में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। सुरक्षा आयुक्त की ओर से पहले ही ट्रायल रन की अनुमति दी जा चुकी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की टाइमिंग इस तरह तय की गई है कि सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वालों, दोपहर में लौटने वालो और शाम के सफर करने वालों सभी को इसका फायदा मिले।

आगे धमतरी तक विस्तार की तैयारी

रेलवे के अफसरों के मुताबिक अभनपुर से धमतरी के बीच भी गेज कन्वर्जन का काम तेजी से जारी है। 15 किमी. का काम अभी और बाकी है। 31 अक्टूबर तक काम पूरा करने का टारगेट है। इसके बाद धमतरी तक रेल सर्विस भी शुरू कर दी जाएंगी।